‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने शहडोल के खिलाड़ियों की तारीफ की,सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- खिलाड़ियों की प्रशंसा प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 125वें संस्करण का आज प्रसारण हुआ। देश सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने उनकी बात सुनी। मन की बात सुनने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 15 hours ago
35
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 125वें संस्करण का आज प्रसारण हुआ। देश सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने उनकी बात सुनी। मन की बात सुनने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है।
कार्यक्रम के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों की सराहना की। उन्होंने लिखा
अपने ऊर्जादायी वचनों से देश की सामूहिक चेतना को राष्ट्र निर्माण की दिशा में जागृत करने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 125वां संस्करण मुरैना में सुना। प्रधानमंत्री जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित पहले Khelo India Water Sports Festival में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई दी गई।”
सीएम ने लिखा कि “प्रधानमंत्री जी ने शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और देश के फुटबॉल प्रेमियों को शहडोल जाकर उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। यह प्रत्येक मध्यप्रदेशवासी के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों की सराहना की है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम