


प्रदेश के जिलों में होने वाली भाजपा की संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर पर्यवेक्षकों की ओर से सौंपे गए नामों के बंद लिफाफे प्रदेश संगठन द्वारा खोले जाने लगे है। आठ संभागों के लिफाफे अब तक खोले जा चुके हैं। शुरुआत रीवा, शहडोल, सागर और इंदौर से हुई। इन संभागों के जिलों के लिए 22 अगस्त से रायशुमारी चल रही थी। इसमें पर्यवेक्षकों द्वारा जिलों के सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी की गई। अब भोपाल और जबलपुर पर मंथन तेज हो चुका है।
जिलावार की जा रही वन टू वन चर्चा
प्रदेश संगठन द्वारा अब लिफाफों को खोलने की प्रक्रिया शुरू पर्यवेक्षकों की ओर से सौंपे गए कर दी गई है। इसमें जिलावार एक-एक नाम पर चर्चा की जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह के साथ जिला अध्यक्ष और पर्यवेक्षक रायशुमारी कर रहे हैं। कई जिलों की सहमति बन चुकी है लेकिन घोषणा को लेकर इंतजार है।