


दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर हवा के ऊपरी हिस्से में बने चक्रवात और सक्रिय मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में वर्षा का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मात्र नौ घंटे में इंदौर में 78 मिमी झमाझम बारिश दर्ज की गई। वहीं खरगोन में 37 मिमी बारिश हुई और बीते 24 घंटे में यहां 152.6 मिमी पानी बरस चुका है।
लगातार बारिश के चलते इंदौर और खरगोन में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, सागर और जबलपुर संभागों में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। बाकी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।