आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं मैच का टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी। आज सूर्यकुमार यादव की टीम बाजी अपने नाम कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं अंग्रेजों की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां बीच के ओवरों में स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिल सकता है। मैदान इतना बड़ा नहीं है, ऐसे में छक्के-चौके लगाना भी यहां इतना मुश्किल नहीं रहता है। ओस का प्रभाव यहां रह सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली यहां पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/रमनदीप सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल/जैमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.