भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 जनवरी को है, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स हैं। ये भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 04 फरवरी 2025
63
0

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी आखिरी सीरीज की तैयारी में जुटी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इसीलिए और भी ज्यादा अहम हो जाती है, कि इस सीरीज से दोनों ही टीम के लिए अपनी तैयारी का पूरा अवसर मिल जायेगा। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।


रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग


टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही संभालेंगे। इसके बाद नंबर तीन की जगह को विराट कोहली के लिए रिजर्व है। नंबर चार पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा। माना जा रहा है कि पहले मैच में श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। टीम में दो विकेटकीपर हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत। यहां भी बाजी पंत मार सकते हैं, यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।


टीम इंडिया में ऑलराउंडर्स की फौज


भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स हैं। ये भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद अगर गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो वहां पर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के अलावा अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं। शमी और अर्शदीप तेज आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे, इस बात की पूरी संभावना है।


पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।


भारतीय टीम


रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Sports

See all →
Durgesh Vishwakarma
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार बने पिता, वाइफ ने बेबी गर्ल को दिया जन्म
अक्टूबर, 2021 में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस पहली बार पिता बने थे। उस वक्त कमिंस के घर के बेबी बॉय आया था, जिसका नाम एल्बी है।
40 views • 2025-02-08
Durgesh Vishwakarma
भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू मैच में रचा इतिहास
23 साल के हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू मैच में 7 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 53 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके साथ ही राणा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नया इतिहास रच दिया है।
60 views • 2025-02-07
Durgesh Vishwakarma
SA20 कमिश्नर ग्रीम स्मिथ बोले - फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मार्गदर्शक है IPL और हम इससे सीख रहे हैं
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि, अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते तो हम उन्हें जरूर बुलाते । लेकिन अभी ऐसा नहीं है । हमारी बात होती रहती है और संभवत: आईपीएल के समय मैं भारत जाऊंगा ।
49 views • 2025-02-07
Durgesh Vishwakarma
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हुए कोहली, यशस्वी जयसवाल और हर्षित राणा का हुआ डेब्यू
टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
37 views • 2025-02-06
Durgesh Vishwakarma
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच ?
आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय फैंस की नजरें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के खेल पर टिकी होंगी।
84 views • 2025-02-06
Durgesh Vishwakarma
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नई जर्सी में नजर आएगी भारतीय टीम
इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएंगे जिससे BCCI ने पर्दा उठा दिया है।
44 views • 2025-02-06
Durgesh Vishwakarma
रोहित शर्मा जल्द ही अपने 11000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच जब तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी तो सभी की नजर रोहित शर्मा पर रहेगी।
61 views • 2025-02-04
Durgesh Vishwakarma
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 जनवरी को है, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स हैं। ये भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
63 views • 2025-02-04
payal trivedi
भारतीय महिला U-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को दी मात, दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब किया अपने नाम
टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है।
185 views • 2025-02-02
Durgesh Vishwakarma
बाबर आजम और फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे !
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नए रोल में नजर आ सकते हैं।
50 views • 2025-02-01