चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी आखिरी सीरीज की तैयारी में जुटी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इसीलिए और भी ज्यादा अहम हो जाती है, कि इस सीरीज से दोनों ही टीम के लिए अपनी तैयारी का पूरा अवसर मिल जायेगा। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।
सभी की नजर रोहित शर्मा पर रहेगी
भारत और इंग्लैंड के बीच जब तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी तो सभी की नजर रोहित शर्मा पर रहेगी। रोहित शर्मा इस वक्त खराब फार्म से गुजर रहे हैं, लेकिन अगर भारत को इंग्लैंड को धूल चटानी है और चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा करना है तो फिर हिटमैन को उसी धाकड़ फार्म में लौटना होगा, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक कीर्तिमान होगा। अगर वे ठीक रन बनाने में कामयाब रहे तो दुनिया का केवल एक ही बल्लेबाज उनसे आगे रह जाएगा।
रोहित वनडे में जल्द पूरे करेंगे 11000 रन
रोहित शर्मा वनडे में अब तक 265 मुकाबले खेलकर 10866 रन बना चुके हैं। यानी वे 11 हजार रन के करीब हैं। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी में वे इस खास मुकाम को छू ही लेंगे, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ही इस मील के पत्थर को हासिल किया जाए। यहां से 11 हजार रन बनाने के लिए उन्हें केवल 134 रन और चाहिए होंगे। जो काम उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है।