भारत ने अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने आज यानी की शुक्रवार को इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए जी कमलिनी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया। कमलिनी ने 50 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंनें 8 चौके लगाए।
भारत की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। इस दौरान ओपनर डवीना पेरिन ने 45 रनों की पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ट्रॉडी जोनसन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने 2 अंग्रेज खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। वहीं परुनिका और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया ने 15 ओवरों में जीता मैच
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 ओवरों में मैच जीत लिया। भारत के लिए जी कमलिनी और जी तृषा ओपनिंग करने आईं। इस दौरान तृषा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके लगाए। जबकि कमलिनी ने 50 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। वहीं सनिका चाल्के ने नाबाद 11 रन बनाए।
भारत ने जीते लगातार 6 मैच
आपको बता दें कि, भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने सबसे पहले वेस्टइंडीज, फिर मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराया। इसके बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में मजबूत टीम इंग्लैंड को रौंद दिया और फाइनल में जगह बना ली है।