गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर ने हिमानी मोर के साथ शादी रचा ली है। नीरज चोपड़ा हमेशा अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस ओलंपिक स्टार ने इतनी खामोशी से शादी की के किसी को भी खबर नहीं हुई। परिवार वालों के बीच उन्होंने शादी कर ली और उसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की इस सबसे बड़ी न्यूज को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया। स्टार प्लेयर ने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें एक साथ लाया। लेकिन जहां नीरज और हिमानी एक इंटिमेट वेडिंग कर एक दूसरे के हो गए हैं।
40-50 लोगों ने ही हिस्सा लिया
बताया जा रहा है कि नीरज की शादी के कार्यक्रम को परिवार ने बहुत ही गोपनीय रखा था, जहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया। इस शादी में दोनों परिवारों को मिलाकर 40-50 लोगों ने ही हिस्सा लिया। दूर जगह चुनने और कम लोगों के शादी में शामिल होने की वजह यही थी कि दोनों ही परिवार इस आयोजन को बहुत ही प्राइवेट रखना चाहते थे।
कौन हैं हिमानी मोर?
नीरज चोपड़ा की तरह ही हिमानी मोर का स्पोर्ट्स से गहरा संबंध है। हिमानी एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने साउथ ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी, हैमंड, लुइसियाना से शिक्षा हासिल की है। उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में कुछ समय के लिए असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम किया, जिससे इस खेल के लिए उनका इंटरेस्ट बढ़ा। वह मौजूदा समय में मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर इन साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। हिमानी मूल रूप से हरियाणा के लारसौली से हैं, लेकिन उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल में पढ़ाई की है जहां भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने पढ़ाई की थी। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की बेस्ट नेशनल रैंकिंग सिंगल्स में 42 और डबल्स में 27 थी।