


छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए बस्तर में 240 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जा रही है। यह अस्पताल 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा और इससे बस्तर अंचल के लाखों लोगों को रायपुर-बिलासपुर जैसे बड़े शहरों पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में हुआ एमओयू
मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में चिकित्सा शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स, तेलंगाना के बीच लाइसेंस समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत हुआ है।
इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल, हैदराबाद के चेयरमैन डॉ. गुरुनाथ रेड्डी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
10 मंजिला, 240 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक हॉस्पिटल
अस्पताल का निर्माण 11 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है।
इसमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी जैसे विभाग होंगे।
ओपीडी, आईसीयू, और आपातकालीन सेवाओं के साथ गहन चिकित्सा इकाइयाँ भी उपलब्ध होंगी।
मरीजों को सरकारी दरों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज मिलेगा।
केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त योगदान
कुल लागत: ₹200 करोड़
₹120 करोड़ केंद्र सरकार द्वारा
₹80 करोड़ राज्य सरकार द्वारा
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।