


रविवार दोपहर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित बेबीलोन टावर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग टावर की तीसरी मंजिल पर लगी, जो कुछ ही देर में ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। तेज़ तापमान के चलते कांच के शीशे फटकर नीचे गिरने लगे, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर. एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह और एसडीएम नंदकुमार चौबे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने समन्वित रूप से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
रेस्टोरेंट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आग लगने के समय टावर के टॉप फ्लोर पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में आधा दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए थे। आग और धुएं की वजह से कोई भी नीचे नहीं उतर पा रहा था। मौके पर पहुंची प्रशासनिक और दमकल टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।