


बुधवार सुबह ईडी की टीमों ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई विशेष रूप से कृषि व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले को लेकर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर इलाके में स्थित एक बड़े कारोबारी के निवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि जिन व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है, वे कृषि उपकरण और उससे संबंधित कारोबार से जुड़े हुए हैं। रायपुर के ही एक व्यापारी विनय गर्ग के आवास पर बुधवार तड़के ईडी के लगभग 8 से 10 अधिकारी पहुंचे। उनके साथ सुरक्षा बल के जवान भी तैनात थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने रायपुर की लॉ विष्टा सोसाइटी में स्थित कृषि उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के बंगले पर भी छापा मारा है। छापेमारी के दौरान बंगले के अंदर कई अधिकारी तलाशी अभियान में जुटे हैं।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। संदेह जताया जा रहा है कि कृषि कारोबार की आड़ में पैसों के लेन-देन में गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं।
मौके पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें सुरक्षा के बीच दस्तावेज और डिजिटल डाटा की जब्ती कर रही हैं। अब तक बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिलने की संभावना जताई गई है। राजधानी समेत अन्य शहरों में हुई इस अचानक कार्रवाई ने कारोबारी जगत में खलबली मचा दी है।