चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।
15 सदस्यीय स्कॉड में 2023 विश्वकप के ही चेहरे हैं
15 सदस्यीय स्कॉड में ज्यादातर वही चेहरे हैं जो 2023 में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज शमी की भी वापसी हो गई है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा