छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर में आधुनिक तकनीक आधारित आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह प्रणाली 1 दिसंबर 2025 से पूरी तरह प्रभावी हो जाएगी।
विभाग ने मंत्रालय के सभी विभागों के भारसाधक सचिवों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का स्व-पंजीकरण कार्य 7 नवंबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कराएं।
कैसे करें पंजीकरण?
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पंजीकरण के लिए https://cggad.attendance.gov.in
पोर्टल पर जाकर User/Employee Registration सेक्शन में आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
पंजीकरण के दौरान इन जानकारियों की आवश्यकता होगी
नाम
जन्म तिथि
लिंग
आधार संख्या या वर्चुअल आईडी
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
संगठन/अनुभाग का नाम
पदनाम
कार्यालय स्थान
कर्मचारी कोड (यदि उपलब्ध हो)
पासपोर्ट साइज फोटो
यूनिट चयन की प्रक्रिया
पंजीकरण के समय कर्मचारियों को अपने विभाग के अनुसार उपयुक्त यूनिट का चयन करना होगा:
IAS अधिकारी: GAD-2
विधि विभाग: Law Department (Mantralaya)
संसदीय कार्य विभाग: Parliamentary Affairs Department (Mantralaya)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: GAD-10
मंत्रालयीन सेवा व अन्य शासकीय सेवक: GAD-8
मोबाइल ऐप से दर्ज होगी उपस्थिति
पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, सभी अधिकारी और कर्मचारी AadhaarFaceRD (UIDAI) और AadhaarBAS (NIC) मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।