अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर से अगले पांच दिन तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों — बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर — में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। यह प्रणाली औसत समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से 24 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बनने की संभावना है।
यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों में और अधिक मजबूत हो सकता है। इसके चलते दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 26 अक्टूबर से वर्षा वितरण में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसका असर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर संभाग तक फैल सकता है।
कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।