अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय एक निम्न दबाव का क्षेत्र अब प्रदेश के दक्षिणी इलाकों पर प्रभाव डाल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में तमिलनाडु तट के पास एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो आने वाले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु, पांडिचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। इस प्रणाली का अप्रत्यक्ष प्रभाव छत्तीसगढ़ पर भी होगा, खासकर दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दर्भा और बस्तर जैसे दक्षिणी जिलों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तीन दिन बाद तापमान में गिरावट, बढ़ेगी ठंडक
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बारिश और बादल छाने के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन दिनों के बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि दिन का तापमान थोड़ा कम होगा और सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस की जा सकेगी।