किसानों के लिए जरूरी खबर,1 दिसंबर से धान खरीदी
मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति जारी कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर किसानों से औसत अच्छी गुणवत्ता की उपज खरीदी जाएगी। धान की खरीदी एक दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक चलेगी, जबकि ज्वार और बाजरा की खरीदी 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक होगी। खरीदी का कार्य सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।
Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
29
0
मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति जारी कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर किसानों से औसत अच्छी गुणवत्ता की उपज खरीदी जाएगी। धान की खरीदी एक दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक चलेगी, जबकि ज्वार और बाजरा की खरीदी 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक होगी। खरीदी का कार्य सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।
राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों, नागरिक आपूर्ति निगम और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को उपार्जन नीति का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम