


मध्यप्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के मौके पर राहत देने की तैयारी में है। हाल ही में पेंशनरों के लिए दो प्रतिशत महंगाई राहत ) बढ़ाने के बाद अब माना जा रहा है कि राज्य सरकार नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से दीपावली से पहले या फिर 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव में घोषणा की जा सकती है।
केंद्र और यूपी सरकारें पहले ही लागू कर चुकी हैं बढ़ा हुआ DA
भारत सरकार ने जुलाई 2025 से अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इसे लागू कर चुकी है। ऐसे में मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा सहित कई संगठन प्रदेश में भी यही वृद्धि लागू करने की मांग कर रहे हैं।
वर्तमान में 55% मिल रहा है महंगाई भत्ता
मध्यप्रदेश के करीब 7 लाख नियमित कर्मचारियों को फिलहाल 55% की दर से DA मिल रहा है। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद प्रदेश में भी जुलाई 2025 से 3% वृद्धि की मांग उठी है।