


मध्य प्रदेश में आज शनिवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। उज्जैन, रतलाम, झाबुआ समेत 23 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एमपी में आधा इंच पानी गिरते ही इस सीजन का कोटा फुल हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। जिसकी वजह से शुक्रवार को कई जिलों में पानी गिरा। आज शनिवार को भी बारिश का सिस्टम एक्टिव रहेगा। जिससे कई जगहों पर झमाझम बारिश होने के आसार है।
इन जिलों में अलर्ट
उज्जैन, रतलाम, झाबुआ समेत 23 जिलों में बारिश की चेतावनी है। सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहने की संभावना है।
अब तक इतनी बारिश
एमपी में इस सीजन अब तक 36.5 इंच बारिश हो चुकी है। आधा इंच पानी गिरते ही कोटा फुल हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 98 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है।