म.प्र. में खेलों के विकास और विस्तार को मिलेगी नई दिशा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के खिलाड़ी ओलिंपिक और एशियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 30 अगस्त 2025
86
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के खिलाड़ी ओलिंपिक और एशियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में आगामी वर्षों में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। उम्मीद है कि भविष्य में ओलिंपिक के भव्य आयोजन का सौभाग्य भी भारत को ही मिलेगा। यदि ऐसा होता है, तो इससे मध्यप्रदेश में भी खेलों के विकास सहित विस्तार गतिविधियों को नई दिशा, नई ऊर्जा मिलेगी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को नई दिल्ली से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद हमेशा देश के लिये जिये। वर्ष 1936 में मेजर ध्यानचंद ने ओलिंपिक के एक अहम् मुकाबले में एक के बाद एक तीन गोल दागकर स्टेडियम मे मौजूद सभी दर्शकों को चकित कर दिया था। इस मैच में भारत को विजय मिली थी। तब जर्मन तानाशाह हिटलर ने उनसे पूछा कि आप किस रैंक पर हैं। उन्होंने कहा कि मैं कारपोरल हूं। हिटलर ने उनसे कहा कि मैं आपको सेना में हायर रैंक दूंगा। लेकिन मेजर साहब ने बड़ी विनम्रता से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के इस प्रसंग से हमारे सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है कि हम जो भी हों सबसे पहले हम भारतीय हैं और भारत का गौरव बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं अन्य नागरिकों को 'फिट इंडिया अभियान' की शपथ भी दिलाई। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के हर विकासखंड में विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम भोपाल में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी और पश्चिमी रेलवे के बीच हॉकी का एक मैत्री मैच भी आयोजित किया गया।


फिटनैस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं


सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी श्री नरेन्द्र मोदी का आहवान है “फिट इंडिया से बनेगा हिट इंडिया।” राष्ट्रीय खेल दिवस पर हमारा लक्ष्य है कि हर आयु वर्ग खेलों से जुड़े और फिटनैस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि प्रत्येक खिलाड़ी अगले तीन माह में कम से कम 10 लोगों को खेल और फिटनैस से जोड़े। “जब खिलाड़ी खुद प्रेरणा स्रोत बनकर समाज में खेलों को बढ़ावा देंगे, तब यह आंदोलन घर-घर पहुँचेगा और भारत स्वस्थ एवं सक्षम बनेगा।”


पूर्व खिलाड़ियों को किया सम्मानित


मंत्री श्री सारंग ने देश को गौरवान्वित करने वाले पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान किया। इनमें 1976 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी श्री मेहबूब खान, 1978 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य श्री मो. युसुफ, वर्ष 2000 सिडनी ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे श्री समीर दाद, वर्ष 2017 वर्ल्ड रेड स्नूकर चैंपियनशिप के पदक विजेता श्री कमल चावला और वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले लोंग जंप खिलाड़ी श्री अंकित शर्मा शामिल थे।


रोमांचक मुकाबले में म.प्र. हॉकी टीम की हुई जीत


मैत्री हॉकी मैच में म.प्र. हॉकी अकादमी ने पश्चिम रेलवे को 3-2 से पराजित किया। मैच की शुरुआत में पश्चिम मध्य रेलवे टीम ने बढ़त बनाई। मंच के 8वें मिनट में कप्तान जमीर ने पहला गोल और 12वें मिनट में मो. ताज ने दूसरा गोल दागा। हालांकि इसके बाद मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने शानदार वापसी की। मैच के 15वें मिनट में कप्तान कुनेन दाद ने पहला गोल दागा, 20वें मिनट में मो. अनस ने बराबरी दिलाई और 29वें मिनट में आदित्य ने निर्णायक तीसरा गोल दागकर अकादमी को रोमांचक जीत दिलाई।




ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
‘जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाई जाए’ रतलाम में हमले के बाद कांग्रेस ने उठाई मांग
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने जीतू पटवारी की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के पीसीसी चीफ हैं, किसी भी पार्टी के नेता हो, उनकी सुरक्षा में चूक न हो इसका ध्यान रखा जाए। हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।
51 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अतिथि विद्वानों ने सरकार से लगाई गुहार
अतिथि विद्वानों ने प्रदेश सरकार से अपने स्थाइत्व एवं फिक्स मासिक वेतन के लिए एक बार फिर से गुहार लगाइ है। अतिथि विद्वानों ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा की ऐसे ऐतिहासिक निर्णय पूरे देश में लागू होने चाहिए और उच्चतम न्यायालय का सम्मान करते हुए फिक्स मासिक वेतन देना चाहिए।
50 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का लोकार्पण, मोबाइल ऐप में भी 189 भाषाओं में देख सकेंगे मुहूर्त
मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में सोमवार को दुनिया की पहली "विक्रमादित्य वैदिक घड़ी" का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अनूठी घड़ी के साथ एक विशेष मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है, जो 189 से अधिक भाषाओं में मुहूर्त, पंचांग और मौसम से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
21 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
स्वदेशी के आह्वान के बीच वित्त विभाग ने विदेशी कंपनी को बनाया कंसलटेंट
देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने की चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने एक विदेशी कंपनी KPMG को कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है। बजट जैसी गोपनीय प्रक्रियाओं में विदेशी परामर्शदाता की भूमिका तय किए जाने से अब सवाल उठ रहे हैं।
52 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
गले में मुंडमाला और मस्तक पर वैष्णव तिलक, भस्म आरती में महाकाल ने दिए निराले स्वरूप में दर्शन
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे भादव माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि वार सोमवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया।
53 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा गिरफ्तार, शराब के खिलाफ छेड़ा था अभियान
गैर क़ानूनी लिकर और अहातों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाली गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने उन्हें शराब दुकानों के बाहर विवादित पोस्टर लगाने और शहर की शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
62 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
अगले 3 दिन भारी बारिश का कहर, 17 जिलों में अलर्ट
राजधानी में मौसम का मिजाज रविवार को बदला-बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा। दिनभर धूप और बादल के बीच आंख मिचौली होती रही। दोपहर में उमस से लोग बेहाल जरूर हुए, लेकिन शाम ने राहत की सौगात दी।
66 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
मोदी सरकार में MP के 9 IAS अफसरों का जलवा, पीएम को बड़े फैसले लेने में करते है मदद
पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में उत्तर भारतीय राज्यों के वरिष्ठ नौकरशाहों को बोलबाला है। मोदी सरकार के चुस्त व नतीजे देने वाले प्रशासन की रीढ़ माने जाने वाले मंत्रालयों के सचिव पदों का जिम्मा MP सहित बिहार के आला अफसर संभाल रहे है।
17 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
फैमिली संग महेश्वर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत, सेल्फी लेने की होड़
सचिन तेंदुलकर इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को वे अपनी फैमिली के साथ महेश्वर (खरगोन) पहुंचे। उनके आगमन पर नगरवासियों, होटल स्टाफ और क्रिकेट प्रेमियों ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने सचिन के साथ सेल्फी लेने का मौका भी नहीं गंवाया।
60 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के 24 जिलों में आज भारी बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में ऊपरी हवा के क्षेत्र में बना चक्रवात और मानसून की द्रोणिका गुना, दमोह होते हुए प्रदेश में प्रवेश कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
67 views • 5 hours ago
...