


सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसका समापन 9 अगस्त को होगा। यह महीना भगवान शिव को समर्पित है। कहा जाता है, इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से आराधन करने से जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं सावन में कुछ खास चीजों का दान करने से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि वैवाहिक जीवन के साथ साथ करियर में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते है कि सावन में किन चीज़ों का दान करना चाहिए। ताकि जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
चावल सहित ये चीजें करें दान
यदि आप मानसिक परेशानी से लगातार जूझ रहे हैं या लंबे समय से इससे छुटकारा नहीं पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है। चंद्रमा मन का कारक होता है और इसके कमजोर होने पर डिप्रेशन, तनाव, एंजाइटी, आदि की परेशानियां आती हैं। इससे बचने के लिए आपको सावन महीने में चावल, चीनी, सफेद कपड़े आदि दान करने चाहिए।
हरी चीजें करें दान
यदि नौकरी में तरक्की और व्यापार में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। लगातार मेहनत करने के बाद भी मनोवांछित सफलता नहीं मिल पा रही है, तो संभव है कि आपका बुध ग्रह ठीक से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में सावन में आपको साबुत मूंग, हरी सब्जियां और हर मौसमी फलों का दान किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को करने से लाभ मिलेगा।
तिल का दान करें
यदि शनि से संबंधित किसी तरीके की परेशानी से आप जूझ रहे हैं। यदि शनि की साढ़ेसाती, महादशा, अंतर्दशा, पनौती, ढैय्या आपको पीड़ित कर रहे हैं, तो काले तिल, छाता, चमड़े के जूते, सबूत उड़द आदि चीजों को सावन में दान करने से शीघ्र लाभ मिलता है।
चांदी का करें दान
यदि राहु केतु की समस्या से जूझ रहे हैं और जीवन में सुख समृद्धि की कमी है, तो सावन के महीने में चांदी का दान करें। काल सर्प दोष से पीड़ित लोगों को चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा दान करना चाहिए। इससे उन्हें जल्दी मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है। अकाल मृत्यु के भय से बचने के लिए रुद्राक्ष का दान करें।
नमक का दान करें
जीवन में कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और कोई हल नहीं मिल रहा है, तो नमक का दान करें। नमक को शनि से संबंधित भी माना जाता है। इससे शनि से संबंधित परेशानियों से भी राहत मिलेगी और जीवन में सुख-समृद्धि हासिल होगी।