


उत्तरप्रदेश के कई जिलों में हालिया बारिश और नदियों में उफान के चलते आई बाढ़ ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी घोषणा की है। सरकार ने ऐलान किया है कि अन्नदाताओं को मुआवजा दिया जाएगा और इसके लिए जल्द ही फसलों का सर्वे कराया जाएगा।
उत्तरप्रदेश के कई जिलों में हालिया बारिश और नदियों में उफान के चलते आई बाढ़ ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी घोषणा की है। सरकार ने ऐलान किया है कि अन्नदाताओं को मुआवजा दिया जाएगा और इसके लिए जल्द ही फसलों का सर्वे कराया जाएगा।
सहारनपुर में सीएम योगी का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखाई। इसी मौके पर उन्होंने यूपी के किसानों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा उत्तरप्रदेश के जिन किसानों की फसलें बाढ़ और जल प्लावन की वजह से नष्ट हुई हैं, उनके नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही तत्काल मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में राहत सामग्री वितरित की जाती है, उसी पैटर्न पर 48 ट्रकों में भरकर उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के लिए भी सामग्री भेजी जा रही है।