


मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम की वजह से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई। पचमढ़ी में सबसे ज्यादा 9 घंटे में पौने 2 इंच बारिश हो गई। गुना में डेढ़ इंच और इंदौर में आधा इंच पानी गिरा। बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, राजगढ़, उज्जैन, जबलपुर, टीकमगढ़, शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में सुबह और शाम को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, नरसिंहपुर, गुना, अशोकनगर, जबलपुर, उत्तरी विदिशा, राजगढ़, रतलाम में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं बैतूल, विदिशा, टीकमगढ़, इंदौर, धार, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन महेश्वर, शाजापुर, आगर में बिजली के साथ हल्की बारिश होगी। उमरिया बांधवगढ़, सागर, पन्ना, सीहोर, डिंडोरी, मंदसौर, भोपाल, रायसेन,सांची, उज्जैन, देवास, अनुपपुर, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में हल्की बारिश की संभावना है।
ट्रफ-साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। वहीं, तीन ट्रफ की एक्टिविटी भी है। अगले चार दिन में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। इसके चलते कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का दौर बना रहेगा। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा।