


79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए एक अहम घोषणा की है। सीएम ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में अब एक और बड़ा फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग / बिहार कर्मचारी चयन आयोग / बिहार तकनीकी सेवा आयोग / बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग / केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क को एक समान करते हुए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है।
'लाखों युवाओं को होगा इस फैसले का लाभ'
अब सभी प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से केवल 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। वहीं जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होंगे, उनसे अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों युवाओं को सीधा फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, यही हमारी प्राथमिकता रही है।