


मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार, 15 अगस्त को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही देवास, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त को भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश
गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ली और कई जिलों में तेज और रुक-रुककर हल्की बारिश देखने को मिली।
पचमढ़ी में 1.75 इंच बारिश
गुना में 1.5 इंच
इंदौर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई
इसके अलावा बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, राजगढ़, उज्जैन, जबलपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई।
वहीं, कुछ जगहों पर धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया।
सबसे ज्यादा तापमान पृथ्वीपुर में 32.7°C
श्योपुर में 30.2°C रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मालवा-निमाड़ अंचल में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अब तक मानसून में सबसे कम बारिश देखने वाले इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के लिए यह बारिश राहत लेकर आ सकती है।
अति भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट):
देवास
खंडवा
बुरहानपुर
(यहां अगले 24 घंटे में 8.5 इंच तक बारिश का अनुमान है)
भारी बारिश (यलो अलर्ट):
इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर
सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी
जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी
(यहां 4.5 इंच तक बारिश का अनुमान)
हल्की बारिश की संभावना:
भोपाल, ग्वालियर और अन्य जिले