


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोर में हुई भस्म आरती का नजारा देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस विशेष अवसर पर महाकाल बाबा को तिरंगे रंग के वस्त्र पहनाकर अलंकृत किया गया और मंदिर परिसर को तीन रंगों की थीम में सजाया गया। स्वतंत्रता दिवस के जश्न और आस्था के संगम ने वातावरण को भक्ति और देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
15 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। पंचामृत अभिषेक और शृंगार के बाद भस्म आरती आरंभ हुई, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरती के दौरान तिरंगे की झलक हर ओर देखने को मिली—वस्त्रों से लेकर पुष्प सज्जा और दीपों की रोशनी तक सब कुछ स्वतंत्रता दिवस की थीम से मेल खा रहा था। आरती के पवित्र स्वर और शंख-घंटों की गूंज ने मंदिर परिसर में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया।
इस विशेष भस्म आरती में पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने महाकाल के दर्शन कर देश और समाज की उन्नति की कामना की। स्थानीय भक्तों के साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी इस पावन क्षण का आनंद लिया और इसे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया।