


मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित लंका मैदान में उस समय हड़कंप मच गया, जब पटाखों की अस्थायी दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आसपास की अन्य दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। धमाकों की तेज आवाजों से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
अस्थायी रूप से लगाई गई थीं 40 से अधिक दुकानें
दीपावली के अवसर पर लंका मैदान में प्रशासन की अनुमति से करीब 40 अस्थायी पटाखा दुकानें लगाई गई थीं। रविवार दोपहर ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही थी, तभी एक दुकान से अचानक धुआं उठता देखा गया। कुछ ही क्षणों में आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज धमाकों के साथ पटाखे फटने लगे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकलकर्मियों को भी पास जाने में परेशानी हुई। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।