लाड़ली बहना योजना पर CM की बड़ी घोषणा, भाई दूज पर मिलेगा शगुन
MP की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए दिवाली का पर्व करोड़ों खुशियां लाया है। सीएम मोहन यादव ने किसान आभार सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना के लिए एक बार फिर घोषणा की है। सीएम हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने किसान मोर्चो को संबोधित करते हुए ये घोषणा कि इस बार लाड़ली बहनों को भी भाईदूज पर शगुन मिलने जा रहा है।


Sanjay Purohit
Created AT: 8 hours ago
72
0

MP की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए दिवाली का पर्व करोड़ों खुशियां लाया है। सीएम मोहन यादव ने किसान आभार सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना के लिए एक बार फिर घोषणा की है। सीएम हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने किसान मोर्चो को संबोधित करते हुए ये घोषणा कि इस बार लाड़ली बहनों को भी भाईदूज पर शगुन मिलने जा रहा है। उन्हें शगुन के रूप में 250 रुपए की राशि दी जाएगी। सीएम ने पिछले दिनों ही लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त के रूप में 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर किए थे।
शहडोल में आयोजित हुआ था राज्यस्तरीय कार्यक्रम
बता दें कि इससे पहले भी सीएम कई बार दिवाली की भाईदूज पर 250 रुपए की राशि देने का ऐलान कर चुके । 29वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए की राशि भेजते हुए भी सीएम ने ऐलान किया था कि अब से लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम