


मध्यप्रदेश के सभी जिलों में इस वर्ष गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। 21 और 22 अक्टूबर को प्रदेशभर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गौशालाओं में विविध आयोजन होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्योहारों की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। आयोजनों में मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय सांस्कृतिक मंडलियां सक्रिय रूप से भाग लेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘जीएसटी उत्सव’ के तहत कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग एवं क्रय-विक्रय को प्रोत्साहित करने पर बल दिया जाए, ताकि प्रदेश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।