


पुलिस स्मृति दिवस पर 21 अक्टूबर को इस वर्ष मध्यप्रदेश पुलिस के उन 11 शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर किए। यह कार्यक्रम भोपाल में पुलिस मुख्यालय में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राज्य शासन ने वर्ष 2017 में घोषणा की थी कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, अब तक यह निर्णय कुछ ही मामलों में लागू हो सका है। इस वर्ष केवल एएसआई राम चरण गौतम के मामले में एक करोड़ रुपए मुआवजे का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एएसआई राम चरण गौतम की शहडोल जिले के शहपुर थाना क्षेत्र के गदरा गांव में 15 मार्च 2025 को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। वे मऊगंज जिले में एक बंधक बनाए गए व्यक्ति की जान बचाने के प्रयास में शहीद हुए थे। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मुआवजा देने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों के परिवार स्पेशल पेंशन योजना 1965 के अंतर्गत आते हैं, वे विशेष मुआवजे के पात्र हैं।