मध्यप्रदेश में पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा शुरू
मध्यप्रदेश में आज से पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा शुरू। देश का पहला राज्य जिसने अंतर-राज्यीय हेलीकॉप्टर टूरिज्म सेवा शुरू की, पर्यटक मिनटों में स्थलों तक पहुँचेंगे।
Richa Gupta
Created AT: 4 hours ago
67
0
मध्यप्रदेश टूरिज्म ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” (PM Shri Pariyatan Vayu Seva) के तहत अब प्रदेश में हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस अनोखी सेवा के जरिए पर्यटक अब प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों तक केवल मिनटों में पहुँच सकते हैं। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने अंतर-राज्यीय हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत की है।
प्रमुख रूट और समय
- इंदौर-ओंकारेश्वर : सिर्फ 25 मिनट
- भोपाल-पचमढ़ी : सिर्फ 40 मिनट
- इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, ओरछा, खजुराहो सहित कुल 12 लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध
तीन नेशनल पार्क भी कनेक्ट
- कान्हा नेशनल पार्क
- बांधवगढ़ नेशनल पार्क
- पेंच नेशनल पार्क
तीन सेक्टरों में संचालन
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इस सेवा को तीन प्रमुख सेक्टरों में बाँटा है:
- धार्मिक पर्यटन (ओंकारेश्वर, उज्जैन, महाकालेश्वर आदि)
- वन्यजीव एवं इको टूरिज्म (तीन नेशनल पार्क)
- हेरिटेज एवं हिल स्टेशन (पचमढ़ी, ओरछा, खजुराहो आदि)
पर्यटक अब अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज बुक कर सकेंगे। बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम