बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज सुबह 11:30 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए खास माना जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई शीर्ष एनडीए नेता शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस अवसर पर पटना पहुंच चुके हैं।
सीएम मोहन का प्रभावशाली योगदान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बिहार चुनाव में योगदान भी प्रभावशाली रहा। उन्होंने 25 से अधिक सीटों पर जोरदार प्रचार किया और जहां-जहां उन्होंने सभाएं कीं, वहां एनडीए को 90% से ज्यादा सीटों पर सफलता मिली। पटना पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिणाम है। वे शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
नीतीश कुमार 10वें कार्यकाल की शुरुआत करेंगे
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाजपा को 89, जेडीयू को 85 और सहयोगी दलों को शेष सीटें दिलाईं। वहीं महागठबंधन मात्र 35 सीटों तक सीमित रह गया। जीत के बाद जेडीयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान को बहुमत का पत्र सौंपा। इस शपथ के साथ नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल की शुरुआत करेंगे, जो भारतीय राजनीति में एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड होगा।