जूनियर एनटीआर से लेकर पूजा भट्ट ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर जताई हैरानी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को आधी रात में एक चोर घुस गया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
Richa Gupta
Created AT: 16 जनवरी 2025
7752
0
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को आधी रात में एक चोर घुस गया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रात को करीब 2 बजे सैफ अली खान पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। सैफ का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसा अनजान शख्स चोरी के इरादे से आया था, लेकिन पकड़े जाने पर वो घर की मेड से बहस करने लगा था। सैफ अली खान ये सब देख खुद बीच में आए और चोर से भिड़ गए। इस दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से लगातार कई बार वार किये।
24 घंटे सिक्योरिटी के बावजूद कैसे हुआ हमला?
बता दें कि सैफ अपनी पत्नी करीना और दो बेटो जेह और तैमूर के साथ मुंबई के बांद्रा में रहते हैं। उनके घर के बाहर 24 घंटे गार्ड्स सिक्योरिटी में रहते हैं। यहां तक कि पैप्स भी सैफ के अपार्टमेंट में एंट्री नहीं कर सकते। हर तरफ कैमरे लगे हैं। उनके अपार्टमेंट में जाने के लिए पहले परमिशन ली जाती है और अगर अनुमति नहीं मिलती तो कोई अंदर नहीं जा सकता। इन सबके बावजूद सैफ अली खान पर उनके घर में ही हमला हो गया। ऐसे में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल की इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद सैफ पर हमला कैसे हुआ? दूसरा अपार्टमेंट के बाहर गार्ड्स तैनात होने के बावजूद सैफ के घर में चोर कैसे घुसे? कहां हुई चूक? कौन है इसके पीछे?जूनियर एनटीआर का पोस्ट
साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने देवरा को-स्टार सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर अपना दुख व्यक्त किया है, जिन्हें उनके बांद्रा स्थित आवास में घुसने के दौरान चाकू मार दिया गया था। एक्स पर बात करते हुए, जूनियर एनटीआर ने लिखा, "सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर सदमा और दुख हुआ। उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।''पूजा भट्ट ने किया पोस्ट
पूजा भट्ट ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है और बांद्रा में पुलिस की अधिक मौजूदगी की मांग की है। पूजा भट्ट ने भी सैफ पर हुए जानलेवा हमले पर अपना रिएक्शन देते हुए एक्स पर लिखा, ''क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? मुंबई पुलिस, सीपीमुबंई पुलिस, हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी, पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई। कृपया ध्यान दें।''ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम