


सोने की कीमतों में इस फेस्टिव सीजन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के चलते लोग धड़ल्ले से गोल्ड लोन ले रहे हैं। RBI के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार गोल्ड लोन इस समय लोगों की पहली पसंद बन गया है और इसमें सालाना आधार पर 117.8% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 5 महीनों में ही लोगों ने ₹97,079 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन लिया है।
गोल्ड लोन क्यों बना पहली पसंद?
Global Uncertainty और महंगाई के मौजूदा दौर में गोल्ड लोन लोगों को पर्सनल लोन के मुकाबले एक आसान और किफायती ऑप्शन लग रहा है। पर्सनल लोन की high interest rates और बैंक में लगने वाले समय से बचने के लिए लोग अब गोल्ड लोन की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि इसकी प्रक्रिया भी बहुत सरल होती है। गोल्ड की रिकॉर्ड-तोड़ कीमतों का भी लोगों ने खूब फायदा उठाया। सोने की कीमतें अधिक होने के कारण ग्राहकों को अपनी ज्वेलरी गिरवी रखकर पहले से कहीं ज़्यादा रकम लोन के रूप में मिल रही है।
लोन का आँकड़ा 3 लाख करोड़ पार
RBI के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में गोल्ड लोन का वितरण अब तक के रिकॉर्ड स्तर परपहुंच गया। सिर्फ़ अगस्त महीने में ही ₹12,000 करोड़ रुपये से अधिक का गोल्ड लोन लिया गया। आँकड़े बताते हैं कि इस साल अगस्त महीने तक गोल्ड लोन का कुल बकाया ₹3,05,814 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह आँकड़ा ₹1,40,393 करोड़ रुपये था। यह 117.8% की सालाना वृद्धि दर्शाता है।