महाराष्ट्र में सीएम पद के दो दावेदार, जानें क्या रहेगा फार्मूला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद 26 नवंबर तक सरकार का गठन होना है। बीजेपी आलाकमान चाहता है कि प्रदेश में बिना राष्ट्रपति शासन लगे सरकार का गठन हो जाए।
Richa Gupta
Created AT: 25 नवंबर 2024
6662
0
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद 26 नवंबर तक सरकार का गठन होना है। बीजेपी आलाकमान चाहता है कि प्रदेश में बिना राष्ट्रपति शासन लगे सरकार का गठन हो जाए। इसके लिए आज 25 नवंबर को सीएम पद का फेस तय करने के साथ ही नये सीएम को शपथ भी लेनी होगी। ऐसे में राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे में से कोई एक फिर सीएम बन सकता है। इसके अलावा ढाई-ढाई साल के सीएम फार्मूले पर भी चर्चा चल रही है।
2 डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर काम
माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जबकि एकनाथ शिंदे को सूबे के सीएम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके बाद बीजेपी की बारी आने पर सरकार में शामिल किसी कैबिनेट मंत्री या पूर्व बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय हुआ है। वहीं सीटों के आधार पर कैबिनेट में हिस्सेदारी देने की बात भी सामने आई है। महायुति की पार्टियों में हर 6-7 विधायक एक मंत्री पद का फॉर्मूला फाइनल हुआ है।इस फॉर्मूले से कैबिनेट का गठन
इस फॉर्मूले के हिसाब से भाजपा 22-24, शिंदे गुट के 10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं। बता दें कि शनिवार को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 230 सीटें मिलीं है। जिसमें बीजेपी को 132 सीटें, शिवसेना शिंदे को 57 और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटें मिली हैं।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम