शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मु्लाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से अनार के किसानों के संदर्भ में चर्चा की।
Richa Gupta
Created AT: 18 दिसंबर 2024
5135
0
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मु्लाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से अनार के किसानों के संदर्भ में चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान शरद पवार के साथ दो सतारा के दो किसान भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम को तोहफे में अनार दिए हैं। इस दौरान मीडिया ने एनसीपी चीफ से पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र की राजनीति पर बातचीत को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनकी कोई चर्चा नहीं हुईं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुलाकात
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बयानबाजी हुई थी। इसके बाद अब शरद पवार और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात काफी अहम माना जा रही है। बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी को करारी हार झेलनी पड़ी है। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम