महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अजीत पवार ने कहा- हमने रिकॉर्ड तोड़ा है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। राज्य में एक बार फिर उसकी सरकार बन रही है।
Richa Gupta
Created AT: 23 नवंबर 2024
8087
0
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। राज्य में एक बार फिर उसकी सरकार बन रही है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिल रही हैं। वहीं, MVA को 70 से कम सीटें मिल रही हैं। राज्य में बंपर बहुमत के बाद महायुति में अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची होगी। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें आई हैं सीएम उसका ही बनेगा।
मोदी सरकार हमारे लिए मजबूत आधार है
महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। अजित पवार ने कहा कि हमने रिकॉर्ड तोड़ा है। मोदी सरकार हमारे लिए मजबूत आधार है। महाराष्ट्र में पहली बार ऐसी जीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास देखा और महायुति को सफलता दी। राज्य को गरीब बनाने के लिए हमारी आलोचना की गई। प्यारी बहन योजना गेमचेंजर साबित हुई। विरोधियों का पतन हो गया।सीएम शिंदे क्या बोले?
सीएम शिंदे ने कहा कि आज लोगों ने बता दिया है कि बालासाहेब ठाकरे वाली विचारधारा वाली शिवसेना कौन सी है। झारखंड और कर्नाटक में ईवीएम अच्छा है। जीतने के बाद ईवीएम और इलेक्शन कमीशन अच्छा है। वह सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाते हैं। हार जाते हैं तो खराब और जीत जाते हैं तो अच्छा।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम